Uttarakhand STF ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग की एक महिला सदस्य को ऋषिकेश से किया गिरफ्तार

Uttarakhand STF: उत्तराखण्ड एसटीएफ के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह की एक सक्रिय महिला सदस्य को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। साइबर ठगी गिरोह द्वारा एक महिला को झांसे में लेने के लिए व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर (अमेरिका आधारित) का प्रयोग किया जा रहा था।

क्या था पूरा माजरा

पीड़ित महिला को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताकर करीब 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित से महिला आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर खुद को अलग-अलग एजेंसियों का अधिकारी बताघंकर ठगी की जा रही थी। साथ ही ठगी के लिए प्रयोग किए गए खातों में मई 2025 से जून के बीच लाखों रुपये का लेनदेन होना दिखा है।

अपराध का तरीका

बता दें कि देहरादून निवासी पीड़ित महिला से मई 2025 में साइबर ठगी की गई थी। पीड़िता को व्हाट्सएप पर अमेरिका के नंबर से कॉल कर एक महिला ने खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताया। व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से विश्वास जीतकर पीड़िता को गोल्ड का बिजनेस शुरू करने हेतु रा मैटेरियल खरीदने के नाम पर उससे कई बार कुल 40 लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर करवाई गई।

पूरे अपराध में अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर, फर्जी पहचान और तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर मानसिक रूप से पीड़ित पर नियंत्रण बनाया गया। पीड़िता को इस बात का आभास भी नहीं हुआ कि वह एक सुनियोजित साइबर ठगी का शिकार बन रही है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जानकारी करने पर साइबर अपराधी आरोपी महिला को चिन्हित करते हुए तलाश शुरू की गई। आरोपी महिला की शिनाख्त जिला तरण तारण, पंजाब निवासी के रूप में की गई। ये महिला फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर लाखों की साइबर ठगी को अंजाम दे चुकी थी। इसके लिए अलग-अलग नामों से व्हाट्सएप प्रोफाइल व इंटरनेशनल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था। आरोपी महिला को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र, देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि- प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी महिला रमनदीप ने साइबर ठगी की बात मानी है। उसने बताया कि साइबर अपराध के लिए जिस बैंक खाते का प्रयोग किया गया है, उसमें मात्र 1-2 महीने में ही लाखों रुपयों का लेनदेन हुआ है। जांच में यह भी जानकारी मिली है कि रमनदीप के बैंक खाते के खिलाफ देश के कई राज्यों में कुल 4 साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं। इसके सम्बन्ध में जानकारी के लिए अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है।