फिल्म गदर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर के बाद से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लोगों में साफ नजर आ रही थी. बता दें कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है और इसे ऑडियंस की सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
देशभर में ‘गदर 2’ को 3500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म का बजट 75-80 करोड़ रुपये के बीच है। 22 साल पहले आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की यादों को समेटे लोग जहां सिनेमाघर पहुंच रहे हैं, वहीं ओपनिंग डे पर ‘गदर 2’ सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर भी उभरने वाली है।
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में इतिहास रच दिया है. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि 20 लाख टिकट एडवांस बुकिंग में बिक गए हैं. फैंस ने भी इस पर खूब खुशी जाहिर की है.
वही sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में गुरुवार रात तक सनी देओल की फिल्म के 7,22,821 टिकटों की बिक्री हुई है। इस तरह रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 17.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।