रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चमोली। जिले में कल रात हुई मूसलाधार बारिश ने हर तरफ तबाही मचाई है। भारी बारिश की डर से लोगों ने रात्रि जागरण किया।
भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे जगह – जगह बाधित हुआ है। वहीं भारी बारिश से नगरपंचायत पीपलकोटी कार्यालय के पास भारी मलवा आने से कुछ वाहन दब गए हैं। वहीं अगथला गदेरे में भी मलवा आने से नुकसान पहुंचा है।
ग्राम पंचायत मठ झडेता में भारी बारिश से भारी नुक़सान पहुंचा है। कुछ वाहन भी मलवे में दब गए हैं। वही हाट जैसाल मैं भी बदल फटने से कई भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है। तथा जैसाल जाने वाला पुल भी बह गया है। प्रधान संजय राणा ने बताया कि पंयाचत के सभी लोग रात भर जागे रहे। बारिश से भारी नुक़सान हुआ है।