रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ। प्रखण्ड का पगनो ग्राम भूस्खलन की चपेट मे है। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण पेयजल लाइन व रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए है।
आज एसडीएम कुमकुम जोशी के नेतृत्व मे प्रशासन व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूस्खलन प्रभावित ग्रामीणों का हालचाल जाना और खतरे की जद मे आए नौ परिवारों को गांव मे ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। इसके अलावा खतरे की जद मे आए प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र को भी जूनियर हाईस्कूल मे शिफ्ट कर दिया गया है।
एसडीएम ने पेयजल लाइन दुरस्त करने व पैदल मार्ग की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। वहीं प्रशासन द्वारा एक परिवार को टेन्ट उपलब्ध कराया गया जबकि एक अन्य परिवार को किराए पर घर लेकर शिफ्ट किया। जबकि कुछ परिवारों ने अस्थाई आवास व्यवस्था के लिए टिन सीट की मांग की है।