पोखरी: पोखरी नगर मुख्यालय पर स्थानीय दबंग पड़ोसियो ने अपने रौप -दाब तथा जन संख्याबल तथा बाहुबल के बलबूते अपनी आवासीय मकान व बाजार से आने वाली घरो व वर्षा के पानी की नली वयोवृद्ध पत्रकार की आवासीय मकान मे डालकर मकान को खतरे मे डाल दिया है, लगातार दिन व रात को हो रही मूसलाधार बारिश से पत्रकार व उसका परिवार दहशत मे जीने को मजबूर है। वयोवृद्ध पत्रकार राजेन्द्र असवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बात की मौखिक व लिखित शिकायत एसडीएम व थाना पोखरी से की गयी।
थानाध्यक्ष व ईओ नगर पंचायत मौके पर तो आये और नगर-पंचायत द्वारा नाला बनाकर पानी आवादी के क्षेत्र से बाहर करने की सहमति बनाकर चले गये।लेकिन चार दिन पहले जो गैरकानूनी तरीके से बाजार की नाली का पानी पत्रकार असवाल की मकान मे डाला गया उस पर कोई कार्यवाही करने के बजाय स्थानीय दबंगो के सामने मूक दर्शक बनकर वापस चले गये। इस बात से स्पष्ट होता है कि पोखरी मे स्थानीय कुछ लोगो का गुण्डाराज कायम है और पुलिस प्रशासन उनके आगे नतमस्तक है, तथा गलत कार्यो मे संलिप्त है। पोखरी का सरकारी तंत्र आपदा का न्यूनीकरण करने के बजाय उसे बढावा दे रहा है।
असवाल ने बताया कि पोखरी मे दबंगई ग्रुप के लोगो की थाने पर पकड बनाई हुई है। इस प्रकार की गुण्डई व दबंगई को कम करने के लिए बुद्धिजीवी लोगो ने पोखरी मे वर्ष 2005 मे पुलिस थाना खुलवाया । पुलिस थाना खुलने के बाद काफी वर्षो तक दबंगई करने वालो पर पुलिस का शिकंजा रहा । परन्तु वर्तमान मे व्यवस्था गढबडा गयी है। ऐसे लोगो के दबाव मे फरियादी की एफआईआर तक दर्ज नही की जा रही रही है। असवाल ने कहा कि अब वे इस अव्यवस्था की शिकायत मुख्य मंत्री जी से भी करेगे।