रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ होगी और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्ररेणा, संकल्प है। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है।