मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ जॉलीग्रांट, एयरपोर्ट डोईवाला पहुँचे यहां से वह अयोध्या के लिए रवाना हो गए है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तहत वह अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह पौने 11 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने जाएंगे.. आपको बता दे की मुख्यमंत्री कैबिनेट में अपने सहयोगियों सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे जहां से वे श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी अयोध्या धाम में प्रभु राम की पूजा अर्चना के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के दर्शन के पूर्व ही रोम-रोम भक्तिमय और मन प्रफुल्लित है।