मौसम UPDATE: उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में अगले चार दिन पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। जबकि पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।

वहीं देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंहनगर और चंपावत में 9 अगस्त तक कहीं कहीं पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना। जबकि हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।