विश्व कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, सरकार ने दी इजाजत

World Cup 2023: भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में भाग लेने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आयेगी। पाकिस्तान सरकार ने पाक टीम को भारत यात्रा की इजाजत दे दी है। पाक सरकार ने एक बयान में कहा कि उसका हमेशा से मानना रहा है कि खेलों को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए। इसलिए हमने तय किया है कि हम आगामी आइसीसी विश्व कप में भाग लेने के लिए अपनी टीम भेजेंगे।

पाक टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध

पाक सरकार ने भारतीय अधिकारियों से मेहमान टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। दरअसल पाक सरकार ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान अधिकारियों को भारत में टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। हम इन चिंताओं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और बीसीसीआइ को अवगत करा रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम का शेड्यूल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। दूसरे मुकाबले के लिए टीम 12 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। वहीं उसका तीसरा मैच 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ के खिलाफ होगा। इसके अलावा वह 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जबकि 23 अक्टूबर को उसका मैच अफगानिस्तान के साथ है। वहीं 27 अक्टूबर को पाकिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। इसके अलावा 31 अक्टूबर को पाकिस्तानी टीम की टक्कर बांग्लादेश से होगी। टूर्नामेंट में 4 नवंबर को पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी। वहीं उसका आखिरी लीग मुकाबला 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा।