उत्तराखंड में निवेश के लिए CM धामी के दो विदेश दौरों में हुए 28 हजार करोड़ के करार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संयुक्त अरब अमीरात का दौरा ऐतिहासिक रहा है। पहले दिन दुबई में ₹11925 करोड़ और दूसरे दिन आबूधाबी में ₹3550 करोड़ के निवेश समझौते हुए हैं।


₹28 thousand crore agreement signed between Britain and UAE for investment in Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के संकल्प के अनुरूप उत्तराखंड निवेश का बड़ा डेस्टिनेशन बनने जा रहा है। उत्तराखंड में निवेश को लेकर विदेशी निवेशकों में भी भारी उत्साह है। सीएम धामी के ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात के दौरों में ₹28 हजार करोड़ के निवेश समझौते हुए हैं। संयुक्त अरब अमीरात में ही ₹15 हजार 475 के निवेश करार हुए हैं। कई बड़े औद्योगिक समूहों से निवेश के प्रस्ताव भी सरकार के पास आए हैं।

Uttarakhand: विश्वविद्यालयों में श्रेष्ठ शिक्षक, श्रेष्ठ शोध अवार्ड योजना होगी शुरू, राज्यपाल ने दिए निर्देश

“इन्वेस्ट इन उत्तराखंड” के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संयुक्त अरब अमीरात का दौरा ऐतिहासिक रहा है। पहले दिन दुबई में ₹11925 करोड़ और दूसरे दिन आबूधाबी में ₹3550 करोड़ के निवेश समझौते हुए हैं। जबकि बीते सितंबर माह में ब्रिटेन दौरे में ₹12500 करोड़ के निवेश पर सहमति हुई है।

8-9 दिसम्बर को देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन

प्रदेश सरकार ने आगामी 8-9 दिसम्बर को देहरादून में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। अभी सम्मेलन में जबकि डेढ़ माह से अधिक का समय बचा है, तब 55 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

पाक की नापाक साजिश, शिक्षकों के फर्जी अकाउंट से कर रहा सेना को बदनाम