नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भूकंप से प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
Nepal Earthquake: नेपाल में एक बार फिर से विनाशकारी भूकंप आया है। शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे नेपाल के पश्चिमी इलाके में भीषण भूकंप आने से अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इस विनाशकारी भूकंप में कई घर और इमारतें ढह गईं। भूकंप के बाद से रेस्क्यू फोर्स बचाव अभियान में जुटी हुई है।
अब तक 157 लोगों की मौत
बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। नेपाली अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रुकुम पश्चिम में 52 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि जाजरकोट जिले में 105 से अधिक लोगों की जान गई है। भूकंप के बाद से रेस्क्यू फोर्स बचाव अभियान में जुटी है। वहीं प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने जाजरकोट पहुंच कर भूकंप से प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
#WATCH | Nepal PM Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ arrives in Jajarkot and meets the people affected by the earthquake that struck the region last night.
The death toll in the 6.4 magnitude earthquake stands at 129.
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/sty7recDgR
— ANI (@ANI) November 4, 2023
भारत में 40 सेकंड तक लगे झटके
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, रात 11.47 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का असर भारत और चीन में भी महसूस किया गया। भारत में भी करीब 40 सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा, ‘भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
ये भी पढ़ें: रेल मंत्री से मिले CM धामी, ट्रेन कनेक्टिविटी को लेकर हुई चर्चा
2015 में आया था 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
बता दें कि हिमालयी देश नेपाल में भूकंप आना आम बात है। साल 2015 में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने पूरे देश का हिलाकर रख दिया था, जिसमें 12,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और हजारों घर ध्वस्त हो गए थे।