डेंगू का डंक जारी, देहरादून में 20 नए मरीज मिले..

देहरादून में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में डेंगू के 20 नए मरीज मिले हैं। इन सभी मरीजों को विभिन्न-विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

अब तक 17655 मरीजों की जांच

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक 17655 मरीजों की जांच की जा चुकी हैं। जिसमें कुल 286 मरीज डेंगू संक्रमित मिले है। अभी भी 61 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं अब तक 224 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि डेंगू से एक मरीज की मौत हो चुकी है।

अजबपुर कला और धर्मपुर में सबसे ज्यादा मामले

बता दें कि देहरादून शहर के 25 एरिया में अब तक डेंगू के मामले सामने आए है। सबसे अधिक मामले अजबपुर कला और धर्मपुर में मिले हैं।  इन एरिया में हाई अलर्ट जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाई रिस्क एरिया में रोजाना टीम जा रही है और डेंगू के लार्वा की जांच कर रही है।