चटृान से पत्थर गिरने के कारण 35 बकरियों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक बकरियां घायल हुई है।
जोशीमठ। मलारी मार्ग पर तोलमा ग्वाड क्षेत्र मे भारी बारिश के चलते चटृान से पत्थर गिरने के कारण 35 बकरियों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक बकरियां घायल हुई है।
इस घटना में दो लोग भी घायल हुए हादसा की सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें दो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जोशीमठ मे पहुंचाया गया।
New Criminal Law: नए कानून के तहत हरिद्वार में हुई पहली FIR दर्ज, सीएम धामी बोले – ये ऐतिहासिक दिन