Jammu Kashmir के गांदरबल आतंकी हमले में डॉक्टर समेत 7 की मौत, TRF ने ली जिम्मेदारी, सुरक्षाबलों को एक्शन की खुली छूट

रिपोर्ट राईस वानी

जम्मू कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर इलाके में रविवार को श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे की टनल कंस्ट्रक्शन साइट पर आतंकियों ने फायरिंग की। हमले में बड़गाम के डॉक्टर शहनवाज मीर समेत 7 की जान चली गई। इनमें तीन मृतक बिहार के, एक मध्य प्रदेश, एक पंजाब और दो जम्मू व कश्मीर के हैं। वहीं पांच घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

बता दें कि यह घटना रविवार रात 8 बजे हुआ, जब श्रमिक अपनी मेस में खाना खाने जा रहे थे। तभी आतंकियों ने स्वचलित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी।

हमले के बाद गांदरबल और गगनगीर के जंगलों में रात से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और NIA की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है।

लश्कर संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन दि रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण और कायरतापूर्ण हमले की बहुत दुखद खबर। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी!

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने भी एक एक्स पोस्ट में कहा, “मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है।

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने भी मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा, “इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की तरफ से कठोर जवाब का सामना करना पड़ेगा। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा- फारूक अब्दुल्ला

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मजदूरों के कैंप पर हुए हमले की निंदा की है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहता हूं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो उन्हें इसे खत्म करना होगा। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। हमें सम्मान के साथ जीना चाहिए और सफल होना चाहिए।

आतंकवाद की लड़ाई में पूरा देश एकजुट- राहुल गांधी

आतंकियों के इस कायरतापूर्ण हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मजदूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है।

दो दिन पहले बिहार के मजदूर की हत्या

बता दें कि यह घटना दो दिन बाद हुई जब जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह सड़क किनारे शव को देखा था और फिर मजदूर की पहचान हो पाई थी। उसे तुरंत पास के जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी थी।