
79th Independence Day: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड मैदान देहरादून में आयोजित राज्य के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। वहीं सीएम धामी ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (सेवा के आधार पर)
-श्वेता चौबे, सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून।
-यागेश चंद्र, डीएसपी इंटेलीजेंस
-विपिन चंद्र पाठक, इंस्पेक्टर, जीआरपी
-नरेंद्र सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर, हरिद्वार
-राकेश चंद्र भट्ट, एसआई, सीआईडी देहरादून
-अजय प्रकाश सेमवाल, लीडिंग फायरमैन, देहरादून
-सुनीत कुमार, हेड कांस्टेबल, देहरादून।
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (विशिष्ट कार्य के लिए)
-शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी, हरिद्वार
-राजेंद्र सिंह खोलिया, इंस्पेक्टर, पौड़ी गढ़वाल
-कैलाश चंद्र भट्ट, इंस्पेक्टर, देहरादून
-मनोहर सिंह रावत, एसआई, पौड़ी गढ़वाल
-ओमकांत भूषण, एसआई, पौड़ी गढ़वाल
-दीपक कुमार, एएसआई, पौड़ी गढ़वाल
-गोपाल राम, हेड कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वाल
-अमरजीत, कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वाल
-राहुल, कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वाल।
-सोहेल अहमद, रिक्रूट कांस्टेबल, 40वीं वाहिनी पीएसी
-स्नेहा तड़ियाल एसआई, चमोली
-वरिंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल, हरिद्वार
-रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल, आईआरबी द्वितीय
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित
विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों प्रिया राणा, मनीषा चौहान, राहुल सरनालिया, अमीषा चौहान विशम कश्यप, अमित बेलवाल और महक चौहान को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की की
- राज्य के उन विद्यालयों में, जहाँ मिड-डे मील योजना के तहत भोजन बनाने के लिए गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध नहीं हैं, वहाँ राज्य सरकार द्वारा दो गैस सिलेंडर और एक चूल्हा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने घोषणा की की राज्य के अंतर्गत उन विधानसभा क्षेत्रों में, जहाँ पेयजल आपूर्ति में कठिनाई है, वहाँ प्रत्येक क्षेत्र में 10-10 हैंडपंप स्थापित किए जाएंगे।
- मुख्यमंत्री ने ग्राम चौकीदार एवं ग्राम प्रहरी के मानदेय में एक हजार रुपए की वृद्धि करने औरसैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय में दो हजार रुपए की वृद्धि करने की घोषणा की।
- मुख्यमंत्री ने घोषणा की की राज्य में दूरस्थ व रोजगार मूलक उच्च शिक्षा के समग्र विकास और प्रचार-प्रसार के लिए जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा विशेष शैक्षणिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनका संचालन व समन्वय उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गंगोत्री ग्लेशियर सहित प्रदेश के अन्य हिमालयी ग्लेशियर एवं उनके समीपवर्ती क्षेत्रों का नियमित अध्ययन कराया जाएगा,साथ ही प्रीडेक्टिव और प्रोएक्टिव आपदा प्रबंधन हेतु आपदा प्रबंधन विभाग को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वीर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण किया और उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सभी आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने उत्तरकाशी के धराली सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावित हुए सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
ये भी पढ़ें 👉:Independence Day: आपदाग्रस्त धराली में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, फहराया तिरंगा, मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की कठिन परिस्थितियों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने तत्परता, समर्पण और साहस के साथ राहत एवं बचाव का कार्य किया, इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्यों को पूरी संवेदना के साथ और तेज गति से किया जायेगा।