Lok Sabha Election 2024: इस बार के आम चुनाव में प्रधानमंत्री का उत्तराखंड का यह पहला दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं में दो बार यहां का दौरा कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे और ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रुद्रपुर में चुनावी जनसभा के माध्यम से न केवल तराई और पहाड़ के मतदाताओं को एक साथ साधने की कोशिश करेंगे बल्कि तराई से सटे उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को भी संदेश देंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। पार्टी के बड़े नेताओं ने रुद्रपुर में डेरा डाला हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का स्वयं जायजा ले चुके हैं। पार्टी की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।
ये भी पढ़ें ✍🏻:Loksabha Election: BJP ने पीएम मोदी…शाह-योगी समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी
बता दें कि इस बार के आम चुनाव में प्रधानमंत्री का उत्तराखंड का यह पहला दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं में दो बार यहां का दौरा कर चुके हैं। वर्ष 2022 में प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हल्द्वानी में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पुलिस और प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारियां की हैं।