Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। वह गौचर के विशाल मेला मैदान में एक जनसभा करेंगे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी चमोली ने पूरी तैयारी कर ली है ।
Lok Sabha Elections 2024: उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में मतदान की तिथि जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे ही राजनैतिक दलों ने भी अपना प्रचार तेज कर लिया है। इसी क्रम में कल 12 अप्रैल को भाजपा के स्टार प्रचारक व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह गौचर में चुनावी जनसभा को करने जा रहे है। इस दौरान मंत्री राजनाथ सिंह पौडी से लोकसभा सभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए मतदान की अपील करेंगे ।
राजनाथ सिहं करेंगे चुनावी जनसभा
12 अप्रैल को होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी चमोली पूरी तरह से लगी हुई है। कर्णप्रयाग बिधायक अनिल नौटियाल व भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी मेला मैदान में डेरा डाले हुए है । उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को ठीक 11 बजे मेला मैदान गौचर में पहुंचकर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगे । इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी, प्रभारी मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत और विधायक मोजूद रहेगे। इसके बाद राजनाथ सिंह उधमसिंह नगर के काशीपुर और चंपावत के लोहाघाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम
वहीं, राजनाथ सिंह के बाद 13 और 14 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देंगे। योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को पौड़ी के श्रीनगर और हरिद्वार जिले में जनसभाएं करेंगे। वहीं, 14 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उत्तराखंड पहुंचेंगी। वे चमोली के गोपेश्वर में जनसभा करेंगी। इसके अलावा 16 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा रहेगा। अमित शाह पौड़ी जिले के कोटद्वार में रोड शो और जनसभा करेंगे। इसके बाद 17 अप्रैल को केंद्रीय मंंत्री अनुराग ठाकुर चकराता में जनसभा को संबोधित करेंगे और विकासनगर में रोड शो करेंगे।