भारी बारिश के चलते पगनो, गुलाबकोटी,पाखी में आपदा से हुई क्षति
आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री, राहत धनराशि बांटी गई
रहने के लिये टिन शैड, टेंट की व्यवस्था की गई
रिपोर्ट- सोनू उनियाल
जोशीमठ। भारी बारिश के चलते पगनो, गुलाबकोटी,पाखी मे आपदा से हुई क्षति के बाद प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितो को राहत सामग्री तथा राहत धनराशि वितरित की गई। गौरतलब है कि पगनों गाँव में भारी बारिश के चलते भूधसाव होने से भारी नुकसान हुआ है। कई भवन भूधसाव की चपेट में आ गए थे। जिससे लोगो को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा हालांकि प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों के रहने के लिये टैंट, टिन शैड की व्यवस्था कि गई है। वहीं प्रशासन द्वारा पीड़ितों को राहत सामग्री, राहत धनराशि वितरित भी की गई। जोशीमठ उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि आपदा पीड़ित लोगों को राहत सामग्री तथा राहत धनराशि वितरीत की गई है। उनके रहने के लिये टिन शैड तथा टेंट की व्यवस्था की गई है।