किसी और से हो रही थी शादी…घूंघट में आई प्रेमिका ने पहले उतारी आरती फिर प्रेमी पर फेंका तेजाब 

पुलिस का कहना है कि दूल्हे और युवती में आपसी सम्बन्ध थे युवती दूल्हे से शादी करना चाहती थी पर दूल्हे के परिजन राजी नहीं थे, जिसको लेकर गांव में कई पंचायत भी हुई थी।


उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में शादी के दौरान एक अजीब वारदात हुई। यहां घूंघट में आई प्रेमिका बारात लेकर शादी करने जा रहे दूल्हे प्रेमी पर इस कदर भड़की कि उसने पहले दूल्हे की आरती उतारी फिर उस पर ज्वलनशील तरल पदार्थ फेंक दिया। जिसके बाद दूल्हे के घरवालों ने प्रेमिका को पकड़कर जमकर पीटा।

शादी करने जा रहे प्रेमी पर प्रेमिका का हमला 

दरअसल, यह पूरा मामला बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव है। जहाँ मंगलवार को राकेश विन्द नाम के दूल्हे की बारात बेलथरारोड जाने के लिए निकली थी और महिलाएं दूल्हे की आरती उतार परिछावन कर रही थी तभी उसकी प्रेमिका अपना चेहरा छुपाकर घूंघट में आई और दूल्हा के ऊपर ज्वलनशील तरल पदार्थ फेंक दिया।

ये भी पढ़ें 👉🏻:Candidates Chess: भारत के डी गुकेश ने रचा इतिहास, विश्‍व खिताब जीतने वाले बने सबसे युवा चैलेंजर

प्रेमिका की हुई जमकर पिटाई

ज्वलनशील पदार्थ फेकने के बाद घर कि महिलाओं ने घूँघट में आयी युवती को पकड़ लिया और वहीं उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं घायल दूल्हे को परिजन अस्पताल ले गए।

आरोपी प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस का कहना है कि दूल्हे और युवती में आपसी सम्बन्ध थे युवती दूल्हे से शादी करना चाहती थी पर दूल्हे के परिजन राजी नहीं थे, जिसको लेकर गांव में कई पंचायत भी हुई थी । फिलहाल पुलिस आरोपी प्रेमिका के खिलाफ एसिड अटैक का मुकदमा दर्ज कर युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Bride missing: आज बारात आने की थी तैयारी, मेहंदी की रस्म के बाद से ही दुल्हन हुई लापता