रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ। विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण का मुख्य आयोजन एवं समापन समारोह बृहस्पतिबार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर हजारों लोगों की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एनटीपीसी तपोवन- विष्णु गाड़ जल विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक मनमीत बेदी, अपर महाप्रबंधक”मानव संसाधन”राजेश वाजपेई, एवं उप महाप्रबंधक “निर्माण ” डी एस गर्बियाल द्वारा हजारों क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में नवनिर्मित अतिथि मंका च का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया।
गौरतलब है कि एनटीपीसी द्वारा 12.46लाख की लागत से मंच का निर्माण किया गया है। विश्व धरोहर रम्माण के संयोजक डा कुशल भंडारी ने इस पुण्य कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों की ओर से एनटीपीसी का आभार ब्यक्त किया।
रम्माण मेले मे मोर -मोरिंन नृत्य, माल युद्ध, राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान का अभिनय सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए।
मेले में ,बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत,टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक जीतेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक महाप्रबंधक रविन्द्र मंगरोला, एचसीसी गौतम विश्वास, अक्षय ऊर्जा की निदेशक उपस्थित रहे।