Video: चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा युवक, महिला कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान, देखिए… 

ड्यूटी पर तैनात थाना जीआरपी महिला कर्मचारी उमा ने अपनी जान पर खेलकर युवक की जान बचाई।


रुड़की। लक्सर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ना एक युवक को भारी पड़ गया। ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर जा गिरा। इस दौरान वहां एक महिला कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए युवक को ऊपर खींच लिया। इस कार्य के लिए महिला कांस्टेबल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।

जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस दौरान एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफाॅर्म व ट्रेन के बीच में नीचे गिर गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात थाना जीआरपी महिला कर्मचारी उमा ने अपनी जान पर खेलकर युवक के दोनों हाथ पकड़ कर उसे प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया।

ये भी पढ़ें 👉🏻:Dehradun: देवदूत बनी दून पुलिस… तीन जिंदगियों की बचाई जान

इस दौरान जीआरपी पुलिस ने ट्रेन को रुकवाया और उसके बाद जीआरपी के जयपाल सैनी ने उमा के साथ मिलकर उसे ट्रेन में चढ़ाया। महिला कांस्टेबल उमा की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने कांस्टेबल की पीठ थपथपाई और शाबाशी दी।