देहरादून। मसूरी में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मसूरी देहरादून मार्ग पर झड़ीपानी चूनाखाला के निकट मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा एक वाहन अनंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा। जिसमें 4 युवकों और 1 युवती की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवती का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि ये लोग देहरादून आईएमएस कॉलेज और डीआईटी कॉलेज के छात्र थे। वहीं सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
भीषण हादसे में 5 छात्रों की मौत
घटना सुबह 5 बजे की है जब मसूरी घूमने आए चार युवक और दो युवती झड़ीपानी मार्ग से देहरादून की ओर जा रहे थे कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और लगभग 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क में जा गिरी हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर 108 की मदद से देहरादून चिकित्सालय भेजा। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें :CM धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति को लेकर की अहम बैठक, अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश
नाम पता मृतक :-
1- अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर, निकट डी0आई0एम0एस0 कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, ( IMS यूनिवर्सिटी )
2- दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )
3- तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )
4- अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश
5- हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए0टी0पी0 कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, उम्र 24 वर्ष ( D.I.T यूनिवर्सिटी)