295 फीट ऊंचाई पर लटके टेबल पर लंच का लुत्फ, देखिए वीडियो

कपल ने लिया 295 फीट ऊंचाई पर लटके टेबल पर लंच का लुत्फ,  

यूजर्स बोले हम तो फ्री में भी न करें

अक्सर हम सुनते है कि डर के आगे जीत है, लेकिन यह भी सच है कि हर इंसान को कभी न कभी डर तो लगता ही है। किसी को अंधेरे से डर लगता है तो कोई ऊंचाई से डरता है। किसी को भूत प्रेत से तो कोई कॉक्रोज से भी डर जाता है। सबके डर के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। हालांकि कुछ लोग डर के वजह से अपना सबसे अच्छा कर जाते है तो कुछ लोग इसी डर की वजह से कुछ कर भी नही पाते है। वहीं कुछ इसे दूर करने के लिए खुद को चैलेंज करते हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कपल 295 फीट की ऊंचाई पर लटके टेबल पर लंच का लुत्फ ले रहा है। यह  वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

झरने के बगल में 295 फीट की ऊंचाई पर लटककर लंच

इंस्टाग्राम पर इसे (@jetblacktravel) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- ये तो अलग लेवल है। क्या आप ट्राई करना चाहेंगे? रिपोर्ट के मुताबिक ये क्लिप ब्राजील में किसी जगह का है।

https://www.instagram.com/reel/CwLHwt7s1fj/?utm_source=ig_embed&ig_rid=405156ee-ee14-4827-a399-439e37bba790

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि कपल 295 फीट की ऊंचाई पर बीच हवा में देखा जा सकता है। सामने झरना बह रहा है। दोनों टेबल पर खाना रखकर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। टेबल पर कुछ स्नैक्स और रेड वाइन का ग्लास रखा है। दोनों ने रोप से खुद को सेफ्टी के साथ बांध रखा है। 20 अगस्त को शेयर किए गया है। वहीं यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि वो फ्री में भी ये एडवेंचर नहीं करना चाहेंगे।

15 मिनट लटकने के लिए 37 हजार 

यहां 15 मिनट लटकने के लिए $450 यानी भारतीय मुद्रा में 37 हजार रुपये से थोड़ा ज्यादा खर्च करना होगा। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऐसी जगह पर जाना खतरे से खाली नहीं है। हालांकि केबल और वायर की सहायता से लोग बंधे हुए होते हैं और ये केबल कार जैसा एक्सपीरियंस है। फर्क बस इतना है कि कार बंद होती है और सीट खुली हुई है। अगर आपका दिल बेहद मजबूत है और ऊंचाई से डर नहीं लगता तो ही यहां जाने के बारे में सोच सकते हैं।