राजधानी में बार के बाउंसरों ने की युवकों की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

मसूरी रोड स्थित बार में पार्टी करने गए युवाओं की मामूली कहा सुनी के बाद बार में मौजूद बाउंसरों ने उनकी पिटाई कर दी, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून । शराब पीने का शौक रखते हैं तो देहरादून के बार संचालक के द्वारा रखे गए बाउंसरों से पिटाई के लिए भी तैयार रहिए। बार संचालक ग्राहकों की पिटाई का पूरा प्रबंध करवा रहे हैं।। बार और पब का प्रचलन लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है जो राजधानी देहरादून की आबो हवा को खराब कर रहा है। लोग देहरादून से ही नहीं बल्कि आसपास के कई अन्य शहरों से भी यहां आते हैं, लेकिन मसूरी स्थित बार संचालक लोगों की पिटाई करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल वीडियो राजधानी देहरादून के मसूरी स्थित रोमियो लैन बार का बताया जा रहा है, जहां शनिवार को पार्टी करने गए युवाओं की मामूली कहासुनी के बाद बार में मौजूद बाउंसरों से कहा सुनी हो गई..

ये भी पढ़ें 👉:यूट्यूबर पर चढ़ा ऐसा खुमार..कि लाइक कमेंट्स के लिए धर्मनगरी में बांट रहा बीयर, वीडियो हुआ वायरल

और उन्होंने युवाओ की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।