नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु एवं द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत श्री भोले जी महाराज का 70वां पावन जन्मोत्सव श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर दिल्ली में बड़े ही प्रेम, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर द्वारा आयोजित जनकल्याण समारोह में देश के विभिन्न राज्यों तथा अमेरिका, कनाडा एवं नेपाल आदि देशों से श्रद्धालु-भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश खेर और गायिका नेहा खंकरियाल ने सुमधुर बधाई गीत और भजनों की प्रस्तुति कर पंडाल में उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया। कैलाश खेर के भजनों पर दर्शक घंटों तक झूमते रहे।
आध्यात्मिक विभूति तथा द हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्त्रोत माताश्री मंगला जी ने सभी संत-महात्माओं और प्रेमी भक्तों की तरफ से श्री भोले जी महाराज को जन्मदिन पर उत्तम स्वास्थ्य, यशस्वी और दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने योगीराज श्री हंस जी महाराज और माता श्री राजेश्वरी देवी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनसे प्रार्थना की कि वे श्री भोले जी महाराज को अपनी दया, आशीर्वाद और शक्ति प्रदान करें जिससे वे अध्यात्म ज्ञान प्रचार, मानव सेवा तथा जनकल्याण के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहें।
माता श्री मंगला जी ने कहा कि श्री भोले जी महाराज बचपन से ही अध्यात्मवादी, सरल, सौम्य तथा मिलनसार स्वभाव के हैं। यथा नाम तथागुण के अनुसार सादगी और भोलापन उनके व्यक्तित्व में स्पष्ट रूप से झलकता है। आज पावन जन्मोत्सव पर श्री भोले जी महाराज से हमारी प्रार्थना है कि वे हम सब भक्तो पर पहले की भांति अपना प्रेम, दया और आशीर्वाद बनाये रखें जिससे हमारा जीवन सुख-शांति और आनंद से परिपूर्ण हो सके।
माता श्री मंगला जी ने कहा कि जब तक हमारे अंदर काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार है तब तक भगवान की प्राप्ति संभव नहीं। उन्होंने कहा कि हमें ध्यान से सत्संग सुनना चाहिए। सत्संग हमारे मन के विकारों को दूर कर ह्रदय में शांति प्रदान करता है। माता श्री मंगला जी ने युवाओं को नशा सेवन से छुटकारा दिलाने, बच्चों को अच्छे संस्कार देने तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर दिया।
इस मौके पर श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी ने श्री हंसलोक आश्रम से प्रकाशित -सा विद्या या विमुक्तये पुस्तक तथा श्री हंसलोक भजन माला–का विमोचन किया। समारोह के दौरान शुभ प्रवेश इवेंट्स द्वारा भगवान शिव की लीला का मंचन किया गया जिसका सभी भक्तों ने भरपूर आनंद लिया।
हंस ज्योति संस्था की ओर से सुश्री ऋतु राणा और श्री मानस स्वाईंन ने प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को शाल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में हंस कल्चरल सेंटर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने डाक्टरी परामर्श और दवाइयां लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।