International Yoga Day: योग मानव जीवन और मानवता का सार है – डॉ निशंक  

देहरादून। १० वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवम् हिमालयीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान एक साथ ५०० से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया जिसमें शिक्षक , छात्रों , स्टाफ एवम् स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में सभी को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर स्वस्थवृत्त एवम् योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ निशांत राय जैन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय एवम् उसके आयोजन में संस्था द्वारा इस वर्ष की गई गतिविधियों के बारे बताया। इस अवसर पर मात्र शक्ति को समर्पित योग दिवस पर संस्था की उपाध्यक्ष एडवोकेट विदुषी निशंक जी को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में एडवोकेट आर्यन देव उनियाल जी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें 👉:CM धामी ने आदि कैलाश पर किया योग, विश्वभर के शिवभक्तों को दिया शिवधाम दर्शन का न्योता

योगाभ्यास का संचालन डॉ आशीष डोभाल द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो काशीनाथ जेना, सचिव बाल कृष्ण चमोली, कुलसचिव अरविंद अरोरा, डॉ विपिन, डॉ ममता, डॉ अंजना, डॉ शिव चरण, डॉ गजानंद आदि उपस्थित रहे ।