देहरादून। राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वही इसी बीच राज्य के सरकारी अस्पतालों में बेहतर तालमेल व मरीजों की सुविधा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने एक रेफरल नीति तैयार कर जारी किया है, इसके तहत अब किसी अस्पताल के डॉक्टर किसी गंभीर मरीज को ऐसे ही दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर उसे अपने हाल पर नहीं छोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें 👉:LokSabha New Speaker: ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, जानें उनके राजनीति सफर से लेकर उपलब्धियों तक सबकुछ
पहले डॉक्टर्स को दूसरे अस्पताल के नोडल अधिकारी से बात करनी होगी, बेड की उपलब्धता होने पर ही दूसरे अस्पताल में मरीज को डॉक्टर ट्रांसफर कर सकेंगे।
दून अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पहली बार दून अस्पताल के बीच रेफरल सिस्टम की नीति तैयार कर दिशा निर्देश जारी हुआ है। अगर इस रेफरल नीति का ठीक से पालन हुआ तो गंभीर मरीज इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भटकने को मजबूर नहीं होंगे।