Chamoli: नशा नहीं रोजगार दो, हमे जीने का अधिकार दो..आदिबद्री में शराब की दुकान के विरोध में उतरीं महिलाएं, निकाला जुलूस

आदिबद्री तहसील के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने बाजार में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। उन्होंने नशा नहीं रोजगार दो, जीने का अधिकार दो… के नारे लगाए।


चमोली। पंच बद्रियों में एक भगवान आदिबद्री धाम में इन दिनों क्षेत्रीय जनता शराब की दुकान को हटाने के लिए आंदोलन कर रहे है। शराब विरोधी संघर्ष समिति ने शनिवार को आदिबद्री में संचालित शराब की दुकान के विरोध में एक बैठक की। बैठक में संघर्ष समिति की अध्यक्ष कलावती देवी ने कहा कि राजजात यात्रा की जन्मभूमि चांदपुर गढ़ी और आदिबदरी की पवित्र भूमि पर शराब की दुकान खोलकर सरकार ने धर्म विरोधी काम किया है।

क्षेत्रीय महिला मंगल दल की महिलाओं का कहना है कि आदिबद्री के ताल में खुली शराब की दुकान से जहां आदिबद्री धाम आने वाले श्रद्धालुओ की आस्था पर ठेस पहुंच रही है तो वही स्कूली बच्चों पर भी इसका प्रतिकूल असर दिखाई दे रहा है। शराब की दुकान रहेगी तो बच्चे इसकी चपेट में आ जाएंगे, जिससे नोनिहालो का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

Kanwar Yatra: अब यूपी की तरह उत्तराखंड में भी कांवड़ रुट की हर दुकानों पर लिखना होगा मालिक का नाम, आदेश जारी

महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब से जुड़े लाेग गांव की महिलाओं और जनप्रतिनिधियों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। बैठक के बाद महिलाओं ने पीपलचट्टी बाजार से आदिबदरी बाजार तक प्रदर्शन किया और नशा नहीं रोजगार दो, जीने का अधिकार दो… के नारे लगाए। महिलाओं ने कहा कि जब तक शराब की दुकान बंद नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।