दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से अभी तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि यह आग शहर के मध्य में स्थित बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में गुरुवार सुबह लगी। दमकलकर्मियों ने अब तक घटनास्थल से 63 शव निकाले हैं।
दमकल विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटी
जोहानिसबर्ग इमरजेंसी मैनेजमेंट सर्विसेज के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउद्जी ने कहा कि दमकल विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। इस घटना में कम से कम एक बच्चे की भी जान गई है। वहीं, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिस इमारत में आग लगी उसे बेघरों के लिए अनाधिकारिक आवास के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था और इसके लिए कोई आधिकारिक किराए से जुड़ा समझौता भी नहीं था। इतने सारे लोगों के इमारत में एक साथ होने की वजह से राहत-बचाव कार्यों में भी समस्या आ रही है।
घटनास्थल के आसपास खौफनाक नजारे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत में 200 से ज्यादा लोगों के होने की संभावना है। फिलहाल मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आग लगने की वजहों का पता नहीं है। हालांकि, दमकलकर्मियों ने जद्दोजहद के बाद आग के बड़े हिस्से पर काबू पा लिया।