पाकिस्तान ने हमेशा मुंह की खाई.. फिर भी अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा, कारगिल में बोले पीएम मोदी

Kargil Vijay Diwas: पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर इसकी 25वीं वर्षगांठ पर 545 शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगा। उसने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। आतंकवाद को हमारे देश के जवान अपनी पूरी ताकत से खत्म कर देंगे।


Kargil Vijay Diwas 2024 : 26 जुलाई को हर साल मनाया जाने वाला कारगिल दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्र के लिए बलिदान अमर होते हैं: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद देश को संबोधित किया। उन्होंने शुरुआत में सैनिकों से कहा कि आवाज पहाड़ के उस पार सुनाई देनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने दो से तीन बरा भारत माता की जय के नारे लगाए। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि एक सामान्य नागरिक की तरह अपने सैनिकों के बीच खड़ा हूं। मोदी ने कहा कि हमें याद है सेना ने इतनी ऊंचाई पर, इतने कठिन स्थिति में लोहा लेने वाले शहीदों को प्रणाम करता हूं। मैं शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। मोदी ने कहा कि राष्ट्र के लिए बलिदान अमर होते हैं।

हमारी सेना ज्यादा सक्षम हुई : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थियां पहले से अलग है, ऐसे में हमारी सेना को हथियारों और उपकरणों के साथ कार्यशाली और व्यवस्थाओं में आधुनिक होना चाहिए। इसलिए देश डिफेंस सेक्टर में बड़े बदलाव की राह देख रहा था, सेना भी इसकी मांग कर रही थी। लेकिन बदकिस्मती से इसे पहले इतना महत्व नहीं दिया गया। बीते दस सालों में हमने इस क्षेत्र को अपनी प्राथमिकता बनाई। आज हमारी सेना ज्यादा सक्षम हुई है और आत्मनिर्भर भी हो रही है।

लद्दाख के विकास पर जोर: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार निरंतर इस क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है। बीते पांच वर्षों में हमने लद्दाख के बजट को 1100 करोड़ से बढ़ाकर 6000 करोड़ कर दिया। ये पैसा आज लद्दाख के लोगों के विकास में, सुविधाएं बढ़ाने में काम आ रहा है। बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार समेत लद्दाख में हर दिशा में दृश्य और परिदृश्य बदल रहा है। जल जीवन मिशन की वजह से लद्दाख के 90 फीसद से ज्यादा घरों में पाइप से पीने का पानी पहुंच रहा है। लद्दाख के युवाओं को बढ़िया शिक्षा मिले, इसके लिए सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है। फोर जी नेटवर्क का विस्तार भी हो रहा है। जोजिला टनल का काम भी जारी है। नेशनल हाइवे पर भी ऑल वेदर कनेक्टिविटी हो जाएगी।

आतंकवाद को हमारे जवान पूरी ताकत से कुचलेंगे : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को हमारे जवान पूरी ताकत से कुचलेंगे, दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर। विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त कर के ही रहेगा। कुछ ही दिन बाद इस 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 साल पूरे होने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है। बड़े सपनों की बात कर रहा है। यहां की पहचान जी20 जैसी ग्लोबल समिट की अहम बैठक के लिए हो रही है। जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख में टूरिज्म सेक्टर भी बढ़ रहा है। दशकों बाद कश्मीर सिनेमा हॉल खुला है। धरती का हमारा स्वर्ग शांति और सोहार्द की तरफ बढ़ रहा है। विकास की नई धारा बनी है। शिंकुला टनल के निर्माण का काम शुरू हुआ है। इसके जरिए लद्दाख हर मौसम में पूरे देश से कनेक्ट रहेगा।

पाकिस्तान ने जब भी कोई दुस्साहस किया, उसे हार का सामना करना पड़ा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने जब भी कोई दुस्साहस किया, उसे हार का सामना करना पड़ा यह देश हमेशा हमारे वीर जवानों का ऋणी रहेगा। यह देश उनका आभारी है। यह मेरा सौभाग्य है कि कारगिल युद्ध के दौरान मैं एक आम देशवासी के रूप में हमारे जवानों के बीच था।

अग्निपथ पर हर सवाल का दिया जवाब

पीएम मोदी ने द्रास में कहा कि हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं, सेना द्वारा साहसिक निर्णय का कारण अग्निपथ स्कीम भी है। भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल एवरेज से ज्यादा होना ये हम सबकी चिंता बढ़ाता रहा है। इसलिए ये विषय वर्षों तक अनेक कमेटियों में भी उठा है लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। शायद कुछ लोगों की मानसिकता भी ऐसी थी कि सेना मतलब नेताओं को सलाम करना, परेड करना, हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ लोगों की आस्था है, 140 करोड़ देशवासियों की शांति की गारंटी है, सेना मतलब देश की सीमाओं को सुरक्षा की गारंटी है।

ये भी पढ़ें 👉:Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर सीएम धामी ने बलिदानी परिवारों के लिए की बड़ी घोषणाएं

 विपक्ष को जमकर सुनाया

पीएम मोदी ने कहा कि सच्चाई ये है कि अग्निपथ योजना से देश का सामर्थ्य बढ़ेगा। देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएगा। अग्निवीरों के लिए प्राइवेट सेक्टर भी सामने आया है। कुछ लोगों की सोच को क्या हुआ है? ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है। मुझे ऐसे लोगों की सोच से भ्रम आती है, जरा कोई मुझे बताए आज मोदी के शासनकाल में जो भर्ती होगी क्या आज ही उनको पेंशन देना है? उनको पेंशन देने का समय तो 30 साल बाद आएगा। मोदी उस समय 105 साल का होगा उसके लिए मोदी आज गाली खाएगा। क्या तर्क दे रहे हैं।

Kargil Vijay Divas: कारगिल युद्ध..भारत माता के शेरों की वीरता और बलिदान की है ये विजयगाथा