केदारनाथ रेस्क्यू में सेना ने संभाला मोर्चा: मंदाकिनी नदी पर नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड की इंजीनियर यूनिट ने बनाया पैदल ब्रिज, आवाजाही शुरू

 रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून। नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप की इंजीनियर यूनिट के मार्गदर्शन मे सेना द्वारा केदारनाथ आपदा मे फंसे हजारों श्रद्धांलुओं को सुरक्षित निकालने के लिए मोर्चा संभाला गया और रिकार्ड समय मे पैदल पुलों का निर्माण कर आवाजाही शुरू कराई।

केदारनाथ रेस्क्यू में सेना ने संभाला मोर्चा

केदारनाथ आपदा की गंभीर स्थिति व हजारों तीर्थ यात्रियों के श्री केदारनाथ धाम, लिंचौली, भीमबली व गौरीकुण्ड के साथ ही जंगलों से सकुशल निकालने की चुनौती को स्वीकार करते हुए सेना के अधिकारियों जेसीओ एवं जवानों की टीम 4 अगस्त को तड़के सोनप्रयाग पहुंची।

मन्दाकिनी नदी पर बनाए दो पैदल पुल

प्रारम्भिक सर्वे के बाद सेना ने मन्दाकिनी पर पैदल पुल के निर्माण व जरुरी सामानो को निकालने की योजना पर कार्य शुरू किया और रिकार्ड समय मे मन्दाकिनी नदी पर 80 फीट व 70 फीट लम्बाई के दो पुल बनाकर तैयार किए, इसी के साथ सेना ने पाँच सौ फीट लम्बा एक एरियल केबिल भी तैयार किया ताकि जरुरी सामान व आपातकालीन आवागमन कराया जा सके।

ये भी पढ़ें 👉:Rishikesh: मुनिकीरेती के पीडब्ल्यूडी तिराहे पर बेकाबू ट्रक का कहर, तीन को रौंदा, CCTV वीडियो आया सामने

केदारनाथ आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्यों मे सेना की नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड की इंजीनियर यूनिट के अलावा अन्य यूनिटों के कुल 141जवान जुटे हैं।