नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना सहित चार को गिरफ्तार

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने कार शोरूमों में नकबजनी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नकदी, लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद किया है। गिरोह के सरगना ने पहले भी पटेल नगर क्षेत्र में भी कार शोरूमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी कोर्ट में पेशी के लिए देहरादून आया था, इसी दौरान उसने रेकी कर 4 शोरूमों को टारगेट किया था।

एक ही रात में दो शोरूम पर बोला धावा

दरअसल, बीती 7 अगस्त को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित डीपीएम हुंडई शोरूम के मैनेजर तरसेम लाल राणा और मारुति नेक्सा शोरूम के मैनेजर प्रमोद कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि रात में उनके शोरूमों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाएं हुई हैं। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एक ही रात में लगातार दो शोरूमों में चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाईपास रोड पर स्थित कार शोरूमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी फिर से देहरादून आए हैं। जिस पर पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए जोगीवाला क्षेत्र से घटना में शामिल चार आरोपी मेवालाल मोहिते, सुनील मोहिते, देव सिंह सोलंकी और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।

हादसा Video: उफनती नाले में बही यात्रियों से भरी मैक्स, 2 की मौत, 6 का रेस्क्यू, एक लापता, सीएम ने जताया दुख

आरोपियों के कब्जे से नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में नेक्सा शोरूम और डीपीएम हुंडई शोरूम में हुई चोरियों से संबंधित सामान, चोरी में इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कटर समेत अन्य सामान बरामद हुए। नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी मेवालाल मार्च 2024 में पटेल नगर क्षेत्र में ओबरॉय मोटर्स और तान्या ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस मामले में पटेल नगर पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। उसके बाद 25 जुलाई को वो मुकदमों में एसीजेएम फर्स्ट कोर्ट (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) देहरादून में पेशी पर आया था। पेशी के बाद वो 26 जुलाई को शिमला घूमने के लिए चला गया। शिमला में रहने के दौरान उसने गूगल के माध्यम से देहरादून के अलग-अलग कार शोरूम की जानकारी जुटाई। 2 अगस्त को वापस देहरादून आकर अलग-अलग शोरूमों की रेकी की।

राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने संसद में उठाया वनाग्नि को प्राकृतिक आपदा की सूची में शामिल करने का मुद्दा

रेकी के बाद हरिद्वार बाईपास रोड स्थित नेक्सा मारुति शोरूम और डीपीएम हुंडई शोरूम, रोहन मोटर्स जीएमएस रोड और यामाहा शोरूम जोगीवाला को चोरी की घटना के लिए चिन्हित किया। घटना को अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश और गुजरात से अपने 3 अन्य साथियों को देहरादून बुलाया। उसके बाद चारों आरोपियों ने मौका देखकर 4 अगस्त की रात पहले डीपीएम हुंडई शोरूम और उसके बाद मारुति नेक्सा शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

हरिद्वार में भी चोरी की बनाई थी योजना

घटना के बाद पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश किए जाने की जानकारी मिलने पर वो पुलिस से बचने के लिए हरिद्वार चले गए। जहां एक-दो दिन रुके। फिर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए कुछ कार शोरूम की रेकी की। जिसके तहत उन्होंने रुड़की रोड स्थित महिंद्रा शोरूम को घटना के लिए चिह्नित किया। इससे पहले उन्होंने देहरादून में चिह्नित किए 2 अन्य शोरूमों यामाहा शोरूम और रोहन मोटर्स फिर उसके बाद हरिद्वार में चिह्नित महिंद्रा शोरूम में चोरी कर वापस मध्य प्रदेश जाने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक वो देहरादून वापस आए, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हाथ चढ़ गए।

Paris Olympics: जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया पहला सिल्वर, रचा इतिहास