जम्मू के डोडा में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट लाया गया, जहां उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
जम्मू कश्मीर के डोडा में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह को गुरुवार को देहरादून में नम आंखों से विदाई दी गई। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलिदानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसके बाद बलिदानी का पार्थिव शरीर कुआंवाला स्थित उनके आवास पर लाया गया। जहां उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। स्वजन ताबूत से लिपटकर बिलख पड़े। स्वजन की चीत्कार और विलाप देख वहां मौजूद हर किसी की आंख नम हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पुलिस–प्रशासन के अधिकारियों सहित कई लोगों ने बलिदानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद बलिदानी का पार्थिव शरीर हरिद्वार ले जाया गया। इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद कैप्टन दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में समाजसेवी, आला अधिकारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। खड़खड़ी श्मशान घाट पर पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा, “उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है कि यहां से देश की सेना में 75 प्रतिशत जवान भेजे जाते हैं। यह देवभूमि की वीरता और देशभक्ति का प्रतीक है।”
ये भी पढ़ें 👉:उत्तराखंड पहुंचा शहीद कैप्टन दीपक का पार्थिव शरीर, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम, राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
शहीद कैप्टन दीपक सिंह की वीरता और बलिदान ने एक बार फिर उत्तराखंड की माटी को गौरवान्वित किया है। उनका यह बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।