Uttarakhand monsoon session: भराड़ीसैंण में तीन दिन के विधानसभा मानसून सत्र में 18 घंटे 9 मिनट सदन चला, जिसमें 9 विधेयक पास किए गए। दो विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए। तीसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद हुए वॉक आउट के चलते सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं इस सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई।
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र तीसरे दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। इन तीन दिनों में सदन 18 घंटे से 9 मिनट चला। जिसमें सरकार ने 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट पास कराया और 9 विधेयक और 3 अध्यादेश सदन के पटल पर रखे। जिनमें से सात विधेयक सर्व सहमति से पारित किए गए, जबकि दो विधेयकों को प्रवर समिति को भेजा गया। वहीं विधानसभा के मानसून सत्र के लिए 500 प्रश्न भी थे जिनमे से सरकार ने 109 का जवाब दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने ये कहा
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि विधानसभा स्पीकर होने के नाते उनकी यह प्राथमिकता हमेशा से रही है कि सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रश्न दिए जाएं और विधायकों को सुना जाए इसीलिए सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई रात करीब 10:30 बजे तक चली।
संसदीय कार्यमंत्री ने ये कहा
विधानसभा सत्र के अनिश्चितकालीन स्थगित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने तीन दिन के सत्र में पास किए गए विधेयकों और अध्यादेशों की जानकारी दी. उन्होंने बताया नगर निगम और उच्च शिक्षा से जुड़े दोनों विधायकों को प्रवर समिति को भेजा गया है. आने वाले एक माह में प्रवर समिति की रिपोर्ट लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है.
सीएम धामी ने जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सत्र बहुत ही सकारात्मक रूप से चला और अगर विपक्ष जल्दी ना करता तो सत्र और भी चलता। मुख्यमंत्री ने कहा अनुपूरक बजट भी लाया गया और जो मार्च में पूर्ण बजट लाया गया था इस बजट की पूर्ति करने के लिए अनुपूरक बजट लाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का पूर्ण विकास हो यह हमारा संकल्प है।
ये भी पढ़ें 👉:सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने किया विधानसभा कूच
ये विधेयक हुए थे पेश
1- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) संशोधन विधेयक 2024
2- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) संशोधन विधेयक 2024
3- उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2024
4- उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक 2024
5- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक
6- उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक 2024
7- उत्तराखंड कामगार और सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024
8- विनियोग विधेयक 2024