चमोली। मूल निवास एवं भू-कानून सहित गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर एक सितंबर को गैरसैंण में महारैली का आयोजन होगा। इसके लिए महारैली संघर्ष समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
समिति के नारायण सिंह बिष्ट ने बताया कि चौखुटिया से लेकर गैरसैंण, कर्णप्रयाग, पिंडर होते हुए बागेश्वर तक वाहन से लोगों को जागरूक किया जाएगा। 31 अगस्त की रात को नौ बजे मूल निवास और भू-कानून लागू करने के समर्थन के लिए लोगों से बिजली बंद रखने की अपील की जा रही है।