मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पेरिस ओलपिंक 2024 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों लक्ष्य सेन, परमजीत सिंह, सूरज पंवार और अंकिता ध्यानी को सम्मानित कर मुख्यमंत्री ने ₹50-50 लाख की धनराशि के चेक प्रदान किए। कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्य, तमाम खिलाड़ी और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री उदीयमान योजना के लाभार्थी 3900 प्रतिभावान खिलाड़ियों के खाते में DBT… pic.twitter.com/pfNSn7ESe6
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2024
इस अवसर पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के 3900 प्रतिभावान खिलाड़ियों के खाते में DBT के माध्यम से ₹58.50 लाख की धनराशि और राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के खाते में ₹7.4 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण किया। साथ ही 38 में नेशनल गेम्स उत्तराखंड की डायनेमिक वेबसाइट भी सीएम ने लॉन्च की। इस वेबसाइट पर उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 वें नेशनल गेम्स की सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ भी दिलाई।
हमारी सरकार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। pic.twitter.com/9Hy6saq041
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2024
सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड खेल रत्न के साथ ही हिमालय खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत की गई है।
मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 14-23 वर्ष के खिलाड़ियों को ₹2000/माह की धनराशि प्रदान की जा रही है। pic.twitter.com/kSuQ6SemiN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2024
CM धामी ने की ये बड़ी घोषणाएं
- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के छात्रों के खेल गतिविधियों से जुड़ी स्नातक कक्षाओं (हायर एजुकेशन कोर्सेज) को भी शुरू किया जाएगा, जिसे निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जाएगा।
- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयनित 2600 खिलाड़ियों में से 10% मेधावी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित कर खेल विभाग अलग से एडवांस ट्रेनिंग देगा।
ये भी पढ़ें 👉:BJP membership campaign: अब मिस्ड कॉल करते ही बनेंगे भाजपा के मेंबर, 2 सितंबर से शुरू हो रहा ‘महाअभियान’
- भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा संचालित टारगेट ओलम्पिक पोडियम (TOP) योजना के तहत राज्य सरकार भी टारगेट इंटरनेशनल पोडियम योजना संचालित करेगी, जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने में सहायता मिलेगी।