Doiwala: गर्मी बढ़ते ही घरों में घुस रहे सांप

रिपोर्ट जावेद हुसैन

डोईवाला- जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है, वैसे ही सांप निकलने की घटनाएं भी बढ़ने लगती है। ओर यह सांप लोगों के घरों में घुस रहे हैं। डोईवाला क्षेत्र में भी आये दिन घरों में सांप घुसने की खबरें मिल रही है। ऐसा ही मामला आज बुललवाला गांव में हुआ जहां एक घर मे सांप घुस गया, जिसके बाद उस घर मे रहने वाले बच्चे पूरी तरह डर गए, ओर चीखने चिल्लाने लगे। देखते ही देखते आसपास के सभी लोग इकठ्ठा हो गये, ओर घर मे सांप घुसने की सूचना वन विभाग व सर्प मित्र भरत भूषण को दी।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व सर्प मित्र भरत भूषण ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल मे झोड़ दिया।

इस दौरान सर्प मित्र भरत भूषण ने कहा कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से अक्सर सांप बिलों से बाहर निकलते हैं। ऐसे में ऐतिहात बरतने की जरूरत है, ओर सांप दिखते ही उसकी सूचना वन विभाग को दें, ताकि आमजन को सांप के हमले से बचाया जा सके। वहीं सर्प द्वारा रिहायशी इलाकों से लगातार सांप पकड़े जाने को लेकर उनकी प्रशंसा की है, ओर उन्हें सम्मानित करने की बात कही है।