कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह को हाईकमान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है। 16 लोगों की कमेटी में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह क़ो भी पार्टी आलाकमान ने जगह दी हैं। उत्तराखंड से वे अकेले नेता हैं जिन्हे ये जिम्मेदारी सौपी गई हैं।

बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। जिसमें 16 नेताओं के नाम शामिल हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अम्बिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं।