हल्द्वानी। लालकुआं दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के चक्कू चौक से गिरफ्तार किया है।एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपित बोरा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में था। रामपुर में वह अपने अधिवक्ता से मिलने पहुंचा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
ये है पूरा मामला
एक सितंबर को मुकेश बोरा के खिलाफ महिला ने नौकरी पक्की करने के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसी दिन पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। दो सितंबर को मुकेश बोरा पर पॉक्सो की धारा बढ़ाई गई। पीड़ित महिला ने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया था। तभी से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर बोरा कोर्ट गया था। कोर्ट ने याचिका निरस्त की तो वह हाईकोर्ट पहुंच गया था। 13 सितंबर को हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर सशर्त रोक लगा दी थी। 17 को गिरफ्तारी की याचिका खारिज हो गई। तब से बोरा फरार हो गया था। मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों ने जगह-जगह प्रदर्शन और नारेबाजी आंदोलन किया। मुकेश बोरा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा ने भी उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
वही मुकेश बोरा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुझे षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है, क्योंकि मेरे विरोधियों ने मुझे हराने में पूरी कोशिश की थी और वह हार नहीं पाए इसलिए मुझे षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है, मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है।