Chamoli: गोपेश्वर में पहली बार जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

चमोली। डाक विभाग द्वारा गोपेश्वर में पहली बार जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डाक सेवाएं, उत्तराखंड परिमंडल अनसूया प्रसाद चमोला, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, पीजी कॉलेज गोपेश्वर की प्राचार्य के द्वारा दीपप्रज्वलित करके किया। निदेशक के द्वारा डाक टिकटों के प्रदर्शनी का उद्घाटन के साथ ही गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर के विशेष आवरण का विमोचन भी किया गया ।

गोपेश्वर कॉलेज के जिम हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के द्वारा रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस जिला स्तरीय डाक प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के 700 से अधिक छात्राएं पहुंचे थे।

निदेशक डाक सेवाएं ने कहा कि छात्र-छात्राओं सहित आमजन को इस प्रदर्शनी से डाक टिकटों के बारे में जानकारी मिल सकेगी साथ ही साथ में डी टिकटों के संग्रहण को लेकर जागरूक हो सकेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए जाएंगे दिन में उत्कृष प्रदर्शन करने वालों छात्राओं को डाक विभाग के द्वारा प्रस्तुत भी किया जाएगा।