1 लाख जापानी करेंसी सकुशल बरामद कर चमोली पुलिस ने NRI श्रद्धालुओं के चेहरे पर लौटायी मुस्कान

चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए NRI श्रद्धालुओं के एक लाख रूपये की जापानी करन्सी को सकुल बरामद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटायी है।


बुधवार को NRI विशाल खोसला द्वारा कोतवाली बद्रीनाथ पर आकर सूचना दी गयी की वे अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम की यात्रा में आये थे। इस दौरान उनकी एक लाख रूपये की जापानी करन्सी कहीं खो गयी है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बद्रीनाथ बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त करन्सी के संबंध में तलाश की गयी तो कड़ी मेहनत व पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों से उक्त एक लाख रूपये की जापानी करन्सी को सकुशल बरामद उनके सुपुर्द किया गया। विशाल खोसला एवं उनके परिजनों द्वारा चमोली पुलिस द्वारा किये गये सहयोग एवं सहायता हेतु आभार प्रकट करते कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया।