एक युवक सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर लटककर आत्महत्या की कोशिश करने लगा। यह देख पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच सोसायटी के कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और युवक को बचा लिया।
उत्तर प्रदेश। नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन हाउसिंग सोसाइटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार को एक युवक सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर लटककर आत्महत्या की कोशिश करने लगा। यह देख पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच, सोसायटी के कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और युवक को पीछे से पकड़कर सुरक्षित बचा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो…
वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन हाउसिंग सोसाइटी में एक युवक जान देने की कोशिश कर रहा है। युवक सोसाइटी की बिल्डिगं की 12वीं मंजिल से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। हालांकि जब तक थाना पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचती, तब तक सोसाइटी के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बचा लिया था।
थाना सेक्टर-113 के थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का नाम स्पर्श (21) है। युवक मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज चल रहा है।