रिपोर्ट जावेद हुसैन
डोईवाला- एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला के परिषर में लगभग 12 फिट लंबे अजगर घुस गया, जिसे देख छात्रों की सांसें अटक गयी।
कॉलेज परिषर में अजगर घुसने की सूचना वन विभाग व सर्प मित्र भरत भूषण पेले को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे सर्प मित्र भरत भूषण ने अजगर का रेस्कुय कर उसे जंगल मे छोड़ा।
इस दौरान भरत भूषण ने कहा कि सांप दिखने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें, ओर उसके साथ छेड़छाड़ न करें। ताकि सर्प को भी कोई नुकसान न पहुंचे, ओर आमजन भी सुरक्षित रह सके।
Pauri गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, पिकअप वाहन खाई में गिरने से 3 की मौत, 4 स्कूली बच्चे घायल