Dehradun में उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली तांडव रैली, सीएम आवास किया कूच, पुलिस से हुई तीखी झड़प

देहरादून। उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू किए जाने, मूल निवास 1950 जैसी मांगों को लेकर आज प्रदेश भर से आए उत्तराखंड क्रांति दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तांडव रैली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया।

बता दें कि सुबह यूकेडी कार्यकर्ता परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। उसके बाद रैली निकालते हुए दिलाराम चौक से होते हुए हाथी बड़कला पहुंचे। पुलिस ने प्रर्दशनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग लांघने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर ही नारेबाजी करते हुए सशक्त भू कानून की मांग करने लगे।

ये भी पढ़ें 👉:Pauri: मुख्यमंत्री ने किनसूर बागी पहुंचकर किया नयार उत्सव का शुभारंभ, क्षेत्र को दी कई सौगातें

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह मूल निवासियों के हक की लड़ाई है, जिसे अंतिम सांस तक लड़ेंगे। कहा कि उत्तराखंड की जनता से छल कपट की राजनीति बंद की जाए। राज्य में हिमाचल जैसा भू-कानून और मूल निवास 1950 लागू किया जाए।