बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली
उप चुनाव में भाजपा की पार्वती दास को जीत मिली
बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की धमक कायम रही। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 वोटों से जीत हासिल की। मतगणना के दौरान भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच कांटे का मुकाबला होता दिखा। आखिरकार जीत की बाजी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में गई ।
बता दें कि बागेश्वर विधानसभा आरक्षित सीट है। इस सीट पर स्व.चंदन रामदास चार बार के विधायक रह चुके हैं। अप्रैल में लंबी बीमारी के चलते उनका निधन होने के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा था। जनता ने पार्वती दास को ही जीताकर विधायक बनाया। कांग्रेस के बसंत कुमार शुरुआत के 2 चरणों में आगे थे मगर उसके बाद वो लगातार पिछड़ते चले गए। मुकाबला दिलचस्प रहा लेकिन जीत बीजेपी की ही हुई। बागेश्वर की जीत के बाद बीजेपी को जश्न मनाने का एक और मौका मिल गया है। बीजेपी इसे धामी के काम पर मुहर बताकर भी प्रचारित कर रही है।
ये जीत चंदन राम दास को श्रद्धांजलि
बागेश्वर उपचुनाव नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया।