पथराव..लाठीचार्ज के बाद उत्तरकाशी में तीसरे दिन खुला बाजार, 163 के उल्लंघन पर तीन हुए गिरफ्तार 

उत्तरकाशी में पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद आज शनिवार को तीसरे दिन बाजार खुले। वहीं काली कमली धर्मशाला में बैठक और प्रेस वार्ता बुलाने वाले एक समुदाय के धार्मिक संगठन के तीन पदाधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धारा 163 के उल्लंघन का मामले में गिरफ्तार होने वालों में जितेंद्र सिंह, सोनू नेगी और सूरज डबराल शामिल थे। उक्त तीनों पर पुलिस ने बवाल करने के मामले में भी पहले से मुकदमा दर्ज किया हुआ है।

शनिवार को उत्तरकाशी में हालात सामान्य दिखे। शुक्रवार को पूरे जिले में दुकानें बंद होने के बाद शनिवार को बाजार खुले और लोग की हलचल भी देखने को मिली। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हालांकि इलाके में अब भी बीएनएस की धारा 163 लागू हैं। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया।

वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई के अध्यक्ष सुभाष बडोनी ने गंगा यमुना घाटी के व्यापारियों की एकजुटता के लिए उनकी सरहाना की है। इसके साथ ही दिवाली के त्योहार को देखते हुए आज से दिवाली तक सभी इकाईयों में साप्ताहिक बंदी पर भी अपने प्रतिष्ठान खुला रखने को कहा।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarkashi: पथराव, लाठीचार्ज…जनाक्रोश महारैली में हुआ बवाल, कई जख्मी

बता दें कि हिंदू संगठनों ने फैसला लिया है कि फिलहाल दिवाली के चलते कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा। लेकिन उन्होंने चार नवंबर को इस मामले में महा पंचायत बुलाई है। इस बैठक का आयोजन विश्वनाथ मंदिर सभागार में होगा। जिसमें आंदोलन की आगे की प्लानिंग की जाएगी।

जनाक्रोश रैली में हुआ था बवाल 

दरअसल गुरुवार को संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल द्वारा एक मस्जिद को अवैध बताते उसके विरोध में जनाक्रोश रैली बुलाई थी। जिसके बाद प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए । इस दौरान बीच में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद हालात काफी ख़राब हो गए और दोनों तरफ से टकराव देखने को मिला। इस झड़प के दौरान आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि 27 प्रदर्शनकारियों भी घायल बताए जा रहे हैं।

वहीं पुलिस ने इस मामले में 8 नामज़द समेत 200 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।