Kedarnath उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, पूर्व MLA मनोज रावत पर जताया भरोसा

Kedarnath Assembly by-election: कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक मनोज रावत को टिकट दिया है। कांग्रेस कमेटी ने रविवार को उनके नाम का ऐलान किया। वह इस सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

केदारनाथ सीट बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हुई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। जबकि 20 नवम्बर को केदारनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा।

मनोज रावत पर जताया भरोसा

मनोज रावत 2017 में केदारनाथ सीट से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2022 में भी इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद, पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।

केदारनाथ सीट पर बीजेपी ने हासिल की थी जीत

पिछले चुनावों में शैलारानी रावत ने 2012 में कांग्रेस के टिकट पर केदारनाथ सीट जीती थी, लेकिन 2017 में मनोज रावत से हार गई थीं। उन्होंने 2022 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में 36.05% वोट हासिल करते हुए सीट फिर से हासिल की थी। उस वर्ष, निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप सिंह रावत को कांग्रेस के मनोज रावत से अधिक वोट मिले, जो 20.11% के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें 👉:Dehradun: कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी ने की बड़ी बैठक, इन मु्द्दों पर हुई चर्चा

कई दावेदारों को पछाड़ा 

बता दें कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस में कई दावेदार थे, जिसमें पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, जिला अध्यक्ष कुंवर सजवान, लक्ष्मण रावत जैसे नामों के साथ ही अन्‍य कई नाम शामिल हैं. हालांकि इन सब को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को टिकट दिया है।