Kedarnath By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने किया नामांकन, दिग्गज नेता रहे मौजूद 

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज रावत ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। पार्टीजनों ने प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया। सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।

देहरादून से यहां पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का पार्टीजनों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है।

पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी हाईकमान व कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत, वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, करन महारा, गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह समेत कई दिग्गज शामिल हुए। इसके बाद पार्टी ने प्रत्याशी के समर्थन में विजयनगर-अगस्त्यमुनि में रोड शो निकला, साथ ही रामलीला मैदान में जनसभा की।

भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर 

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होती रही है। वर्ष 2002 व 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा को जीत मिली थी। लेकिन 2012 से यहां कांग्रेस ने अपने को स्थापित करने के साथ ही वोट बैंक को बढ़ाने में सफलता पाई। वर्ष 2012 में स्व. शैलारानी रावत कांग्रेस के टिकट से पहली बार विधानसभा पहुंची। सितंबर 2012 में ऊखीमठ और जून 2013 में केदारनाथ आपदा के बाद क्षेत्र में जनजीवन को पटरी पर लाने व मूलभूत सुविधाओं को जुटाने में समय बीतने पर अक्तूबर 2016 में वह पार्टी से विद्रोह कर भाजपा में शामिल हो गईं। इसके बाद वर्ष 2017 के विस चुनाव में कांग्रेस ने मनोज रावत को अपना प्रत्याशी बनाया।

ये भी पढ़ें 👉:Kedarnath उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, पूर्व MLA मनोज रावत पर जताया भरोसा

बता दें कि केदारनाथ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में नामांकन के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत, यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष भंडारी, पीपीआई प्रदीप रूटियाल और निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने नामांकन किया।

Kedarnath By-Election: भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने किया नामांकन, समर्थन में सीएम धामी ने की जनसभा