- *एसएसपी देहरादून की नई पहल, दून पुलिस को चौतरफा मिल रहा बुजुर्गों का आशीर्वाद*
- *पुलिस को अपने बीच पाकर खिल उठे अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के चेहरे*
- *त्यौहारों के अवसर पर अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन्स के एकाकीपन की एसएसपी देहरादून ने समझी पीड़ा*
- *सभी थाना प्रभारियों को दीपावली पर्व के अवसर पर अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बुजुर्ग व्यक्तियों के घर जाकर उनके कुशलक्षेम पूछ दून पुलिस परिवार की ओर से पर्व की शुभकामनाएं देने के दिए निर्देश*
*’दीपों के त्यौहार’* दीपावली को खुशियों और उत्साह का पर्व भी कहा जाता है, जिसे हर व्यक्ति द्वारा अपने परिजनों के साथ खुशियों व पूर्ण उल्लास के साथ मनाया जाता है परंतु कुछ व्यक्ति ऐसे भी है, जिनके परिजन इस अवसर पर किसी कारणवश उनके पास मौजूद/ साथ नहीं होते, ऐसे सभी व्यक्तियों की पीड़ा व एकाकीपन के अहसास को समझते हुए उसे दूर करने तथा उनके अंदर सुरक्षा की भावना लाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत सीनियर सिटीजन, विशेषकर ऐसे सीनियर सिटीजन, जो अकेले रहते हैं, दीपावली के अवसर पर उनके घर जाकर उनसे उनकी कुशलक्षेम पूछने तथा उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुलिस के साथ होने का एहसास दिलाने के निर्देश दिए गए है।
SSP देहरादून की नई पहल, दून पुलिस को चौतरफा मिल रहा बुजुर्गो का आशीर्वाद,बुजुर्ग व्यक्तियो की कुशलक्षेम पूछने उनके द्वार पर पहुंची दून पुलिस,दी दीपावली की शुभकामनाएं,पुलिस से स्नेह पाकर बुजुर्गो ने दिया आशीर्वाद,प्यार से फेरा सर पर हाथ,खिल उठे अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के चेहरे pic.twitter.com/2RJlrGQy4L
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 30, 2024
इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में निवासरत लगभग 2072 सीनियर सिटीजंस, जिनमे से 260 सीनियर सिटीजन जो अकेले निवास करते है, के घर जाकर उन्हें दीपावली के पर्व पर दून पुलिस परिवार की ओर से अपनी शुभकामनाएं दी गई।
ये भी पढ़ें 👉:Chamoli: दीपावली पर बाजारों में छाई रौनक, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, डीएम, एसपी ने अपील के साथ दी जनपदवासियों को शुभकामनाएं
इस दौरान एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सभी सीनियर सिटीजंस को मिष्ठान भेंट कर उनसे आदर पूर्वक उनकी कुशलक्षेम पूछी गई, साथ ही उन्हें सुख- दुख की हर घड़ी में दून पुलिस के हर पल उनके साथ होने का एहसास दिलाया गया, इस दौरान पुलिस से मिले प्यार व स्नेह के लिए सभी सीनियर सिटीजंस द्वारा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया गया।