Accident: अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, 36 की मौत, ARTO सस्पेंड, मुआवजे का ऐलान 

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां मार्चुला के पास एक बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि यात्री बस में 45 से ज्यादा लोग सवार थे। ये बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त बस (UK12 PA 0061) जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है।

सीएम धामी ने दिए निर्देश

सीएम पुष्‍कर सिहं धामी ने हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि जनपद अल्मोड़ा के मारचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर घायलों को एयरलिफ्ट की जरूरत पड़े तो उसे किया जाए।

जांच के आदेश, ARTO सस्पेंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।